व्यापार

12-Jul-2018 5:30:06 am
Posted Date

भारत ने ईरान से कच्चे तेल का आयात 26% घटाया !

नई दिल्ली. अमेरिकी प्रतिबंध की घोषणा के बाद ईरान से कच्चे तेल का आयात 26% घट गया है. मई में भारत ने ईरान से रोजाना 7.7 लाख बैरल तेल आयात किया था. जून में यह सिर्फ 5.7 लाख बैरल रह गया. हालांकि पेट्रोलियम मंत्रालय और इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि जून में कुछ तेल की जो लोडिंग हुई थी उसकी डिलीवरी जुलाई में हो रही है. इसे जून के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन ऑयल और नयारा एनर्जी (पहले एस्सार ऑयल) ने ईरान से आयात घटाया है, जबकि मैंगलोर रिफाइनरी का आयात बढ़ा है. भारत इराक और सऊदी अरब के बाद सबसे ज्यादा तेल का आयात ईरान से ही करता है.

Share On WhatsApp