व्यापार

03-Jul-2018 5:49:13 pm
Posted Date

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के केंद्र में ब्राडी हाउस शाखा को बंद करेगा

पंजाब नेशनल बैंक नीरव मोदी घोटाले के केंद्र में रही मुंबई स्थित ब्राडी हाउस शाखा को बंद करने जा रहा है. सूत्रों का दावा है कि बैंक के शीर्ष स्तर पर फैसला लिया गया है कि हाल में 11 हजार करोड़ के घोटाले को अंजाम देने वाली शाखा में अब बैंकिंग की सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. बैंक की यह कवायद घोटाले के बाद अपनी साख पर लगे बट्टे को साफ करने के लिए है.ग्लोबल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बैंक में अपने सूत्रों के आधार पर कहा है कि मुंबई की इस पीएनबी शाखा से ऑपरेट हो रहे अपनी सभी अकाउंट को मुंबई की अन्य किसी शाखा में शिफ्ट किया जाएगा. रॉयटर्स के मुताबिक पीएनबी ने यह मानते हुए कि मुंबई की इस शाखा के कुछ कर्मचारियों ने 2011 से 2017 के दौरान हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के साथ सांठगांठ करते हुए बैंक को 11 हजार करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया और उसे कभी न भर पाने वाला जख्म दिया है.ब्राडी हाउस शाखा आजादी से पहले बनी बिल्डिंग में स्थित है और इस शाखा में बैंक के विदेशी मुद्रा विभाग के साथ-साथ मध्यम आकार के कॉरपोरेट अकाउंट चलते हैं. इसके अलावा शाखा में कुल रिटेल बैंकिंग भी होती है. हालांकि बैंक सूत्रों ने कहा कि विदेशी विभाग और कॉरपोरेट अकाउंट को तत्काल प्रभाव से शिफ्ट कर दिया जाएगा लेकिन रिटेल ऑपरेशन को जारी रखा जाएगा.

PNB घोटाले में थी टॉप लेवल पर मिलीभगत, छिपाता रहा बैंक: बैंक में कुछ सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि ब्राडी हाउस शाखा से कुछ कर्मचारियों और 50 करोड़ रुपये तक के बड़े बैंक खातों को बेहतर संचालन के लिए अन्य कॉरपोरेट शाखा में शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं बैंक के कुछ कर्मचारियों का यह भी दावा है कि बैंक ने अपने ज्यादातर बड़े खातों को आसपास की शाखा में शिफ्ट कर दिया है.गौरतलब है कि हाल ही में पीएनबी की एक आंतरिक रिपोर्ट ने यह भी माना था कि पीएनबी के नई दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में क्रेडिट रिव्यू और इंटरनेशनल बैंकिंग शाखा में कई सुरक्षा खामियों के चलते भी इस घोटाले को इतने लंबे समय तक नहीं पकड़ा जा सका. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बैंक की अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग शाखा और आईटी डिपार्टमेंट ने लंबे समय तक बैंक के आंतरिक सूचना संचार के काम को पूरा नहीं किया जिसके चलते मुबंई की शाखा से लगातार जारी हो रहे बैंक गारंटी की सूचना दबी रहती थी और किसी को इस घोटाले की भनक नहीं लगी.हालांकि 2016 में बैंक ने एक एडवाइजरी भी जारी करते हुए कहा था कि सूचना संचार के काम को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए. इसके अलावा एक खास बात और इस रिपोर्ट से उजागर हुई थी कि मुंबई की ब्राडी हाउस शाखा पीएनबी की सबसे टॉप परफॉर्मिंग शाखा थी और यह तमगा उसे मोदी और चोकसी के अकाउंट के चलते ही मिला था.लिहाजा, यह भी साफ है कि बैंक के शीर्ष स्तर तक यह जानकारी थी कि बीते कुछ वर्षों से मुंबई की इस शाखा में बड़े स्तर पर कर्ज देने का काम हो रहा है लेकिन किसी ने इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश नहीं की. फिलहाल, सूत्रों का दावा है कि बैंक की तरफ से शाखा को बंद करने का फैसला बैंक की साख को बचाने की कवायद है.

Share On WhatsApp