व्यापार

01-Sep-2021 4:23:26 am
Posted Date

कोरोना टीका और ऑक्सीजन उपकरणों के आयात पर सीमा शुल्क में छूट की अवधि बढ़ी

नयी दिल्ली ,31 अगस्त। सरकार ने कोरोना के उपचार के लिए आवश्यक वस्तुओं जैसे कोरोना टीका और ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों आदि के आयात पर लगने वाले सीमा शुल्क या स्वास्थ्य उपकर पर मिलने वाली छूट की सीमा एक महीने के लिए बढ़ा दी है।
इस संबंध में आज जारी गजट अधिसूचना के अनुसार पहले यह सीमा 31 अगस्त थी जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। इस संबंध में गत 24 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गयी थी।
कोरोना की दूसरी लहर में देश में ऑक्सीजन की किल्लत होने पर इसके उत्पादन और इसके लिए आवश्यक उपकरणों के आयात को सरल तथा किफायती बनाने के उद्देश्य से सीमा शुल्क और स्वास्थ्य उपकर में छूट देने की घोषणा की गयी थी। टीका की उपलब्धता बढ़ाने और उसकी लागत कम करने के उद्देश्य से उस पर सीमा शुल्क और स्वास्थ्य उपकर में छूट दी गयी है।

Share On WhatsApp