व्यापार

12-Jul-2021 12:09:53 pm
Posted Date

मारुति सुजुकी ने बढ़ाए अपने सीएनजी कारों के दाम

नई दिल्ली ,12 जुलाई । देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसने स्विफ्ट और अन्य मॉडलों के सीएनजी संस्करण की कीमतों में 15,000 रुपए तक बढ़ोतरी की है। मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कच्चे माल की लागत बढऩे के चलते स्विफ्ट और अन्य सभी सीएनजी संस्करण की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने बताया कि उपरोक्त मॉडलों की दिल्ली में शोरूम कीमत में 15,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें आज यानी 12 जुलाई 2021 से प्रभावी हैं। कीमतों में बढ़ोतरी से पहले स्विफ्ट 5.73 लाख से 8.27 लाख रुपए में उपलब्ध थी। यह दिल्ली में शोरूम कीमत है। मारुति सुजुकी ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको और अर्टिगा सहित अपने कई मॉडलों में सीएनजी संस्करण बेचती है, जिनकी कीमत 4.43 लाख रुपये से लेकर 9.36 लाख रुपए तक है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में सेलेरियो और स्विफ्ट को छोडक़र अपने अधिकांश मॉडलों की कीमतों में 22,500 रुपये तक बढ़ोतरी की थी।

Share On WhatsApp