व्यापार

26-Jun-2021 1:47:42 pm
Posted Date

खाद्य तेल, दलहन, चीनी, गुड़ , गेहूं स्थिर, चावल नरम

नयी दिल्ली ,26 जून ।  विदेशों में खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में वनस्पति 146 रुपए टूट गया और अन्य खाद्य तेलों में टिकाव रहा। इस दौरान दालों के साथ ही गेहूं और चीनी में स्थिरता रही जबकि चावल नरम रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का सितंबर वायदा दो रिंगिट फिसलकर 3,375 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.78 सेंट चढक़र 54.11 सेंट प्रति पाउंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में मांग कमजोर रहने से वनस्पति 146 रुपए प्रति च्ंिटल उतर गया जबकि सूरजमुखी तेल, मूंगफली तेल, पॉम ऑयल, सरसों तेल और सोया तेल के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Share On WhatsApp