व्यापार

22-Jun-2021 2:01:41 pm
Posted Date

कीमती धातुओं में तेजी

मुंबई ,22 जून । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही तेजी का असर आज घरेलू सर्राफा बाजार में भी दिखा जहां दोनों कीमती धातुओं में बढ़त दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.09 प्रतिशत बढक़र 1782.51डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.74 फीसदी बढक़र 1780.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से चांदी हाजिर 0.81 प्रतिशत चढक़र 26डॉलर प्रति औंस बोली गई।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 261 रुपए बढक़र 46989 रुपए प्रति 10 ग्राम और सोना मिनी 200 रुपए चढक़र46795 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। इस दौरान चांदी 158 रुपए की बढ़त लेकर 67756 रुपए प्रति किलो और चांदी मिनी 104 रुपए चढक़र 67907रुपए प्रति किलो बोली गई।

Share On WhatsApp