व्यापार

02-Dec-2018 12:04:24 pm
Posted Date

उच्च ईंधन कीमतें, ऋ ण प्रवाह में कमी से वाहनों की बिक्री घटी

नई दिल्ली ,02 दिसंबर । भारतीय वाहन निर्माताओं ने नवंबर में व्यापक रूप से बिक्री में कमी की जानकारी दी है। यात्री कार खंड की सबसे प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में नवंबर में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, विश्लेषकों के मुताबिक, प्रतिकूल आधार प्रभाव के साथ ईंधन और ब्याज की उच्च लागत ने कुछ निर्माताओं की मासिक बिक्री को कम कर दिया। मारिुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक, पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,53,539 वाहन बेचे, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,54,600 वाहनों की बिक्री की थी।
हालांकि, कंपनी की घरेलू बिक्री में नवंबर में साल-दर-साल आधार पर 0.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जोकि कुल 1,46,018 वाहनों की रही। वहीं, कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि कुल 1,43,890 वाहनों की रही। कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में समीक्षाधीन अवधि में 112.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 2,128 वाहनों की रही। कंपनी के निर्यात में 19.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 7,521 वाहनों का निर्यात किया गया। 
इसी प्रकार से, हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर में बिक्री में गिरावट होने की जानकारी दी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 43,709 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल नवंबर में हुई 44,008 वाहनों की बिक्री की तुलना में 0.67 फीसदी कम है। एक और घरेलू वाहन दिग्गज टाटा मोटर्स की नवंबर में घरेलू बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 50,470 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के नवंबर में कुल 52,464 वाहनों की बिक्री हुई थी। 
कंपनी ने कहा, टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की बिक्री में पिछले महीन 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जोकि कुल 33,488 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल नवंबर में कपनी ने कुल 35,307 वाहनों की बिक्री की थी। बिक्री में गिरावट का मुख्य कारण बाजार में तरलता की कमी के कारण ग्राहकों की भावनाएं प्रभावित होना है। इसके साथ ही उच्च ब्याज दरों और ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण भी बिक्री गिरी है। टाटा मोटर्स ने आगे कहा, साल 2018 का नवंबर महीना उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि तरलता की कमी से ग्राहकों की गाड़ी खरीदने की योजना प्रभावित हुई, खुदरा वित्त की गैर उपलब्धता से भी बिक्री घटी। पिछले महीने कंपनी के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में केवल 1 फीसदी की गिरावट आई और कुल 16,982 वाहनों की बिक्री हुई। 
एक और घरेलू वाहन दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के वाहनों की बिक्री (निर्यात समेत) नवंबर में साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 45,101 वाहनों की बिक्री की, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में कंपनी ने कुल 38,570 वाहनों की बिक्री की थी।एमएंडएम ने एक बयान में कहा, साल 2018 के नवंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री 41,564 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के नवंबर में कंपनी ने कुल 36,039 वाहनों की बिक्री की थी, जोकि 15 फीसदी की वृद्धि दर है।
यात्री वाहनों के खंड में एमएंडएम ने साल 2018 के नवंबर में कुल 16,188 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के नवंबर में कुल 16,030 वाहनों की बिक्री हुई थी। वहीं, वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी ने कुल 19,673 वाहनों की बिक्री की, जो कि साल-दर-साल आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि दर है। मासिक प्रदर्शन पर एमएंडएम के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वढेरा ने कहा, हमने कुल बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर दर्ज की है। हालांकि विपरीत आर्थिक हालत के कारण वाहन उद्योग प्रभावित हुआ है।
जापान की वैश्विक कार निर्माता के संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा कि उसने नवंबर में कुल 11,390 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 की इसी महीने में कंपनी ने 13,420 वाहनों की बिक्री की थी, जोकि सालाना आधार पर 15 फीसदी की गिरावट है। टीकेएम ने यहां एक बयान में कहा, नवंबर में कंपनी ने कुल 11,390 वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें से 10,721 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई, जबकि इटियोस सीरीज के 660 वाहनों का निर्यात किया गया।
वहीं, साल 2017 के नवंबर में कंपनी ने कुल 13,420 वाहनों की बिक्री की थी और इटियोस सीरीज के 686 वाहनों का निर्यात किया था। टीकेएम के उप प्रबंध निदेशक एन. राजा ने कहा, विनिमय दर में उतार-चढ़ाव, ईंधन की बढ़ती लागत और उच्च ब्याज दर से ग्राहक प्रभावित हुए है, जिसका असर वाहन उद्योग पर पड़ा है। उत्सव अवधि में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में मांग में गिरावट दर्ज की गई। राजा ने कहा, नया साल आने को है। हमें उम्मीद है कि साल के अंत में बिक्री बढ़ेगी। प्रमुख वाहन निर्माता फोर्ड इंडिया ने नवंबर में कुल 19,905 वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने कुल 27,019 वाहनों की बिक्री की थी। फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि नवंबर में घरेलू थोक बिक्री कुल 6,375 वाहनों की हुई, जबकि पिछले साल नवंबर में कंपनी ने कुल 7,777 वाहनों की बिक्री की थी। वहीं, इस साल नवंबर में कंपनी ने कुल 13,530 वाहनों का निर्यात किया, जबकि 2017 के नवंबर में कंपनी ने कुल 19,242 वाहनों का निर्यात किया था। 
फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब होने के कारण लोग वाहन खरीदने का विचार नहीं कर रहे हैं। हमारा अनुमान है कि ईंधन कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने और महंगाई बढऩे के कारण यात्री वाहन उद्योग पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कुल 6,10,252 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के नवंबर में कंपनी ने कुल 6,05,270 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा, पिछले कुछ महीनों से उद्योग की बिक्री दर गिरी है, जिसके मुख्य कारणों में त्योहारी सीजन से पहले बीमा लागत में बढ़ोतरी, और कुल मिलाकर वाहनों की खरीद को लेकर ग्राहकों की अनिच्छा प्रमुख है। हालांकि त्योहारी सीजन के आखिरी कुछ दिनों में बिक्री में तेजी देखी गई।

Share On WhatsApp