व्यापार

02-Dec-2018 12:00:52 pm
Posted Date

स्थानीय रूप से निर्मित मॉडल ईयर 2019 जगुआर एफ -पेस इनजीनियम पेट्रोल भारत में 63.17 लाख रूपये में लॉन्च

0-जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने पुणे में स्थानीय रूप से निर्मित मॉडल ईयर 2019 एफ-पेस इनजीनियम पेट्रोल को पेश किया
0-2.0 लीटर पेट्रोल प्रेस्टिज डेरिवेटिव में उपलब्ध तथा पार्क असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, 360 डिग्री पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर कंडीशन मॉनीटर, केबिन 

रायपुर, 02 दिसंबर ।  जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने आज जगुआर की पहली परफॉर्मेंस एसयूवी, एफ-पेस के पेट्रोल डेरिवेटिव का स्थानीय उत्पादन आरंभ करने की घोषणा की है। प्रेस्टिज डेरिवेटिव में उपलब्ध और 2.0 लीटर 4-सिलेंडर, 184 केडब्लू टर्बोचाज्र्ड इनजीनियम पेट्रोल इंजन से पावर्ड, स्थानीय रूप से निर्मित मॉडल ईयर 2019 एफ-पेस की कीमत 63.17 लाख रूपये (भारत में एक्स-शोरूम कीमत) है। 
जगुआर लैंड रोवर लिमिटेड (जेएलआरआईएल) के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक श्री रोहित सूरी ने कहा: 
भारत में अपने लॉन्च के बाद से दो वर्षों में, जगुआर एफ-पेस ने जगुआर फैंस और हमारे पारखी ग्राहकों की कल्पना को पूरा किया है। एफ-पेस के स्थानीय रूप से निर्मित इनजीनियम पेट्रोल डेरिवेटिव के साथ, हमारे पहले जगुआर एसयूवी की अपील और अधिक बढ़ गई है।
जगुआर एफ-पेस को दक्षता, प्रतिक्रियाशीलता और परिष्करण प्रदान करने के लिए डिजाइन एवं निर्मित किया गया है जिसके लिए सभी जगुआर कारें जानी जाती हैं। इसमें निर्विवाद डायनैमिक्स और हर दिन की उपयोगिता का संयोजन किया गया है। 2019 के लिए, जगुआर एफ-पेस में पार्क असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, केबिन एयर आयोनाइजेशन, ड्राइवर कंडीशन मॉनीटर, 360 डिग्री पार्किंग सेंसर्स, एडैप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, वाई-फाई हॉटस्पॉट एवं प्रो सेवायें और 29.1 सेमी (10.2) टच स्क्रीन जैसी रोमांचक खूबियां हैं। मॉडल ईयर 2019 के लिए अतिरिक्त बदलावों में इल्युमिनिटेड मेटल ट्रेडप्लेट्स, 10-वे सीटों के लिए क्रोम स्विचेज, स्यूड क्लॉथ हेडलाइनर और ब्राइट मेटल पेडल्स शामिल हैं। 
जगुआर एफ-पेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया जगुआर इंडिया की वेबसाइट पर जायें। 
भारत में जगुआर का उत्पाद पोर्टफ ोलियो
भारत में जगुआर रेंज में एक्सई  (39.73 लाख से शुरू), एक्सएफ (49.58 लाख से शुरू), एफ-पेस (63.17लाख से शुरू), एक्सजे (110.38 लाख से शुरू) और एफ-टाइप (90.93 लाख से शुरु )। सभी उल्लेखित कीमतें भारत में एक्स-शोरूम की कीमतें हैं।
भारत में जगुआर लैंड रोवर रिटेलर नेटवर्क
जगुआर के वाहन 27 अधिकृत आउटलेट्स के माध्यम से अहमदाबाद, औरंगाबाद, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली, गुडग़ांव, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, कोच्चि, करनाल, लखनऊ, लुधियाना, मंगलौर, मुंबई, नागपुर, नोएडा, पुणे, रायपुर, विजयवाड़ा और सूरत में उपलब्ध हैं। 

Share On WhatsApp