व्यापार

01-Dec-2018 2:07:43 pm
Posted Date

चांदी के रेट में बंपर गिरावट

नई दिल्ली ,01 दिसंबर । वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर चांदी में एक प्रतिशत की गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज 615 रुपये लुढक़कर करीब 17 महीने के निचले स्तर 36,560 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। सोना 15 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 31,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को चांदी हाजिर 0.13 डॉलर (करीब एक प्रतिशत) फिसलकर 14.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। इसका असर आज स्थानीय बाजार में कारोबार शुरू होने पर दिखा और चांदी 1.66 प्रतिशत लुढक़ गयी। 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वहाँ सोना हाजिर 1.80 डॉलर की गिरावट में 1,222.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.60 डॉलर टूटकर 1,227.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  

Share On WhatsApp