व्यापार

21-Nov-2018 4:11:20 am
Posted Date

अब एक ही कार्ड में डेबिट और क्रेडिट की सुविधा, साथ में मिलेगा 24 लाख तक का मुफ्त इंश्योरेंस

नई दिल्ली ,20 नवंबर ।  अब आपको जेब में अलग से डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखने की जरुर नहीं है। हाल ही में एक सरकारी बैंक ने डेबिट और क्रेडिट दोनों की सविधा वाले नए कार्ड को पेश किया है। इसका आपने टीवी पर विज्ञापन भी देखा होगा। लेकिन इस कार्ड का एक फायदा और भी होगा जिसमें लोगों को एक्सीडेंटल इंशयोरेंस भी मिलेगा। गौर हो कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 100 साल पूरे होने के मौके पर इस खास कार्ड को लांच किया था।
इस कार्ड की खासियत 
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लांच किए गए इस 2 इन 1 रूपे डेबिट और क्रेडिट के लिए 2 अलग-अलग पिन होंगे।  
डेबिट कार्ड में प्रतिदिन 1 लाख रुपए तक कैश विड्रॉल की लिमिट मिलेगी। वहीं क्रेडिट कार्ड में कार्ड की लिमिट तक कैश निकाल सकेंगे। 
बैंक इस कॉम्बो कार्ड लेने वालों को 24 लाख रुपए तक का एग्रीगेट एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिल भी देगी। 

 

Share On WhatsApp