व्यापार

19-Nov-2018 1:26:30 pm
Posted Date

तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 190 अंक तो निफ्टी 49 अंक उछला

मुंबई ,19 नवंबर । कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 190.16 अंकों की तेजी के साथ 35,647.62 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.05 अंकों की तेजी के साथ 10,731.25 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 23 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, जबकि आठ कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई। वहीं, एनएसई पर 31 कंपनियों के शेयरों हरे निशान पर, जबकि 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर देखे गए। इस दौरान, बीएसई पर यस बैंक के शेयर में 6.74 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.83 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.11 फीसदी, टाटा स्टील में 0.91 फीसदी और इन्फोसिस में 0.81 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, भारती एयरटेल के शेयर में 3.33 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.05 फीसदी, एसबीआई में 0.96 फीसदी, मारुति में 0.61 फीसदी और अडानी पोर्ट में 0.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 
उधर एनएसई पर यस बैंक के शेयरों में 5.97 फीसदी, आयशर मोटर्स में 2.17 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.88 फीसदी, हिंडाल्को में 1.44 फीसदी और इन्फोसिस में 1.24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, भारती एयरटेल के शेयरों में 2.63 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.05 फीसदी, एसबीआई में 1.03 फीसदी, अडानी पोर्ट में 0.83 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 0.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 
9.42 बजे बीएसई 106.48 अंकों की तेजी के साथ 35,563.64 पर, तो एनएसई 13.05 अंकों की तेजी के साथ 10,695.25 पर कारोबार कर रहा था। 
कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 196.62 अंक यानी 0.56त्न की बढ़ोतरी के साथ 35,457.16 जबकि निफ्टी 65.50 अंक यानी 0.62त्न की तेजी के साथ 10,682.20 पर बंद हुआ था।

 

Share On WhatsApp