संपादकीय

03-Sep-2019 11:36:41 am
Posted Date

यात्री ट्रेनों में टिकटों की जांच से मच रहा हडक़ंप

जगदलपुर, 03 सितंबर  जगदलपुर से निकलने वाली यात्री ट्रेनों में अभी तक बिना टिकट यात्रा करने वाले निर्भयता के साथ यात्रा करते थे। लेकिन अब यात्री ट्रेनों में टिकटों की जांच शुरू हो गई है। इससे अवैध तरीके से यात्रा करने वाले यात्रियों में हडक़ंप मचा है। 
जानकारी के अनुसार इस समय रेलवे द्वारा टिकटों की जांच की मुहिम छेड़ी गई है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जा रहे हैं।  उल्लेखनीय है कि अन्य प्रमुख स्टेशनों के समान जगदलपुर स्टेशन में भी जांच शुरू हो गई है और रेलवे के अधिकारी स्टेशनों सहित यात्री ट्रेनों में प्रत्येक यात्री के टिकटों की जांच कर रही है। इस संबंध में रेलवे के एसएमआर अमित कुमार ने जानकारी दी कि बस्तर से होकर 6 यात्री ट्रेनें चलती हैं और सभी के आने जाने का समय अलग-अलग है। इन ट्रेनों के आने और जाने के समय स्टेशन में भीड़ भी यात्रियों की बढ़ जाती है, इसे देखते हुए स्टेशन के मुख्य द्वार पर यात्रियों के टिकटों की जांच की जा रही है। बिना टिकट मिलने पर यात्रियों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेशन में आने वाले यात्रियों के परिजनों को स्टेशन टिकट लेकर आना चाहिए। अन्यथा उनपर भी कार्रवाई हो सकती है। स्टेशन टिकट अनिवार्य है इसे सभी यात्रियों को समझना चाहिए। 

Share On WhatsApp