आज के मुख्य समाचार

28-Apr-2024 8:59:59 pm
Posted Date

खसरे ने बरपाया कहर: 19 बच्चों की मौत, 200 से अधिक की हालत गंभीर- एडवाइजरी जारी

अबुजा  । नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य अदामावा में संदिग्ध खसरे के प्रकोप से अब तक कम से कम 19 बच्चों की मौत हो चुकी है। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अदामावा में स्वास्थ्य आयुक्त फेलिक्स तांगवामी ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि मुबी उत्तरी स्थानीय सरकारी क्षेत्र में खसरे के प्रकोप से 200 से अधिक बच्चों के प्रभावित होने का संदेह है।
आधिकारिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि 19 मौतें खसरे के प्रकोप की जटिलताओं के कारण हुईं। श्री तांगवामी ने कहा कि विकास के कारण प्रभावित समुदायों के लिए डॉक्टरों और दवाओं की त्वरित व्यवस्था हुई।
उन्होंने कहा कि गंभीर संक्रमण वाले बच्चों को विशेषज्ञ अस्पतालों में भेजा जाएगा, जबकि उन्होंने अपने बच्चों का टीकाकरण कराने से इनकार करने के लिए माता-पिता को दोषी ठहराया।
खसरा एक वायरल संक्रमण है जो पांच साल से कम उम्र के बच्चों में आम है लेकिन इसे टीकों के जरिए आसानी से रोका जा सकता है। यह खांसने या छींकने से उत्पन्न श्वसन बूंदों द्वारा हवा में फैलता है।

 

Share On WhatsApp