आज के मुख्य समाचार

29-Mar-2022 2:47:34 am
Posted Date

जामगाँव में हुई रेल दुर्घटना के कारण कई गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित

रायपुर। आज लगभग शाम 04.15 बजे मंडल के जामगाँव स्टेशन में दो मालगाडिय़ों के पीछे से टकराने की घटना से लगभग 18 वैगन बेपटरी हुई है। इसके कारण अप व डाउन दोनों लाइन की कई गाडिय़ां प्रभावित है। 
रेल मंडल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की सूचना मिलते ही राहत कार्य हेतु ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से राहत गाडिय़ो के साथ संबन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर हो गए हैं 7 इधर इस घटना के कारण कुछ गाडिय़ां रद्द, कुछ गाडिय़ो को रास्ते में समाप्त एवं कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा।
रद्द होने वाली गाडियो में गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रही, गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल दिनांक 29 मार्च को रद्द रहेगी। इसी प्रकार रास्ते में समाप्त होने वाली गाडिय़ों में गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड स्टेशन में समाप्त होगी ,  गाड़ी संख्या 08861गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी  एवं गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी आज रायपुर डिवीजन के बिल्हा में समाप्त होगी , वही परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडिय़ों में आज गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से, गाड़ी संख्या 20471बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से, गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग सेगाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस , परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से
5 आज गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से एवं गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।
 
 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 29 मार्च एवं 02 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग से चलेगी
0-छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 02 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग से चलेगी
रायपुर। बनारस रेल मंडल में दोहरीकरण का कार्य किया जा रह है। इस कार्य के लिए कुछ दो गाडिय़ो को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा।
रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेल मंडल के अंतर्गत दोहरीकरण का कार्य किया जा रह है। यह कार्य 26 मार्च से 02 अप्रैल तक कियां जाएगा। इसके कारण 29 मार्च एवं 02 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार जंक्शन-मऊ-फेफना होकर चलेगी। 02 अप्रैल को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा- दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंडि़हार जंक्शन होकर चलेगी।

Share On WhatsApp