आज के मुख्य समाचार

22-Nov-2018 5:48:49 am
Posted Date

द्वितीय चरण की 72 विधानसभा सीटों में कुल 76.35 प्रतिशत हुआ मतदान

0-प्रथम एवं द्वितीय चरण का मिलाकर कुल प्रतिशत 77.40 प्रतिशत हुआ मतदान 
0-सर्वाधिक मतदान कुरूद विधानसभा में 88.99 प्रतिशत हुआ 
0-50 दिन तक कोमा में रहे कोरिया के हिमांशु मिश्रा ने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व को दी महत्ता 

रायपुर, 21 नवंबर । छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह रहा। द्वितीय चरण में कुल 76.35 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी निर्वाचन आयोग ने आयोजित पत्रकारवार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दी। उन्होंने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में कुल 77.40 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान कुरूद विधानसभा 88.99 प्रतिशत हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि द्वितीय चरण में 15400,596 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इनमें पुरूष 775337 एवं महिला मतदाता 7646,382 शामिल थी। 72 सीटों के लिए कुल 1079 प्रत्याशी शामिल थे जिसमें से 113 अनुसूचित जाति एवं 176 अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रत्याशी थे। पत्रकारवार्ता में साहू ने बताया कि 72 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान दल सकुशल अपने अपने जिला मुख्यालयों में वापस पहुंच चुके हैं एवं निर्वाचन सामग्री स्ट्रांग रूम में जमा कराई जा चुकी है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं सीलबंदी का कार्य समस्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की उपस्थिति में सीलबंद किया गया है। कुल 28 सीएपीएफ की कंपनी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तैनात की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान में लोकतंत्र के पर्व में सर्वाधिक महत्ता कोरिया जिले में 50 दिनों तक कोमा रहे हिमांशु मिश्रा ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सर्वाधिक जागरूकता का परिचय दिया वहीं कई श्रवण कुमारों ने अपने माता पिता को गोद में उठाकर मतदान केन्द्र तक पहुंचकर उनसे मतदान करवाया। शतायु मतदाताओं में सर्वाधिक संख्या महिला मतदाताओं की रही। 
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अंतिम स्थिति में 72 विधानसभा की स्थिति विधानसभावार निम्र प्रतिशत रही। 
आयोग के अनुसार भरतपुर में 72.88 प्रतिशत, मनेन्द्रगढ़ 74.03 प्रतिशत, बैकुंठपुर 81.18 प्रतिशत, प्रेमनगर 82.66 प्रतिशत, भटगांव 76.99 प्रतिशत, प्रतापपुर 82.52 प्रतिशत, रामानुजगंज 81.66 प्रतिशत, सामरी 82.16 प्रतिशत, लुण्ड्रा में 85.72 प्रतिशत, अंबिकापुर में 78.47 प्रतिशत, सीतापुर में 80.94 प्रतिशत, जशपुर में 76.66 प्रतिशत, कुनकुरी में 77.78 प्रतिशत, पत्थलगांव में 80.43, लैलूंगा में 84.48 प्रतिशत, रायगढ़ में 76.49 प्रतिशत, सारंगढ़ 79.10 प्रतिशत, खरसिया में 86.81 प्रतिशत, धरमजयगढ़ में 85.67 प्रतिशत, रामपुर में 83.37 प्रतिशत, कोरबा में 71.56 प्रतिशत, कटघोरा में 77.65 प्रतिशत, पाली तानाखार में 81.89 प्रतिशत, मरवाही में 80.93 प्रतिशत, 75.13 प्रतिशत, तखतपुर में 73.04 प्रतिशत, बिल्हा में 73.73 प्रतिशत, बिलासपुर में 61.33 प्रतिशत, बेलतरा में 68.06 प्रतिशत, मस्तुरी में 69.08 प्रतिशत,  लोरमी में 71.66 प्रतिशत, मुंगेली में 67.40 प्रतिशत, अकलतरा में 76.39 प्रतिशत, जांजगीर चांपा में 72.12 प्रतिशत, सक्ती में 75.31 प्रतिशत, चंद्रपुर में 75.20 प्रतिशत, जैजेपुर में 68.17 प्रतिशत, पामगढ़ में 70.62 प्रतिशत, सराईपाली में 83.04 प्रतिशत, बसना में 85.37 प्रतिशत, खल्लारी में 83.28 प्रतिशत, महासमुंद में 80.53 प्रतिशत, बिलाईगढ़ में 71.10 प्रतिशत, कसडोल में 73.92 प्रतिशत, बलौदाबाजार में 75.81 प्रतिशत, भाटापारा में 75.69 प्रतिशत, धरसींवा में 78.60 प्रतिशत, रायपुर ग्रामीण में 61.09 प्रतिशत, रायपुर नगर पश्चिम में 60.45 प्रतिशत, रायपुरनगर उत्तर में 60.30 प्रतिशत, रायपुर नगर दक्षिण में 61.78 प्रतिशत, आरंग में 76.80 प्रतिशत, अभनपुर में 84.04 प्रतिशत, राजिम में 82.86 प्रतिशत, बिन्द्रानवागढ़ में 85.74 प्रतिशत, सिहावा में 82.8 प्रतिशत, कुरूद में सर्वाधिक मतदान 88.99 प्रतिशत हुआ। धमतरी में 82.34 प्रतिशत, संजारी बालोद में 83.85 प्रतिशत, डौण्डीलोहारा में 78.20 प्रतिशत, गुण्डरदेही में 82.81 प्रतिशत, पाटन में 82.93 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण में 74.15 प्रतिशत, दुर्ग शहर में 68.23 प्रतिशत, भिलाई नगर में 66.96 प्रतिशत, वैशाली नगर में 65.57 प्रतिशत, अहिवारा में 72.84 प्रतिशत, साजा में 81.74 प्रतिशत, बेमेतरा में 78.09 प्रतिशत, नवागढ़ में 72.93 प्रतिशत, पंडरिया में 77.36 प्रतिशत एवं कवर्धा में 82.09 प्रतिशत मतदान हुआ। 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पहली बार तृतीय समुदाय के 877 सदस्यों ने विधानसभा चुनाव में भाग लेकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

Share On WhatsApp