आज के मुख्य समाचार

22-Nov-2018 5:40:41 am
Posted Date

एक लाख का इनामी सीएनएम अध्यक्ष नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा, 21 नवंबर ।  दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत ग्राम चोलनार से पुलिस की संयुक्त पार्टी ने हत्या, आईईडी ब्लास्ट, अपहरण, आगजनी, लूटपाट जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना ङ्क्षकरंदुल पुलिस एवं डीआरजी किरंदुल की संयुक्त पार्टी द्वारा ग्राम चोलनार से माओवादी डीएकेएमएस पंचायत अध्यक्ष एवं सीएनएम अध्यक्ष सुखराम मंडावी पिता भैरा उर्फ भरव उर्फ पिसा मंडावी उम्र 30 वर्ष निवासी चोलनार पटेलपारा को घेराबंदी कर अपने गिरफ्त में लिया।
उक्त माओवादी13 मई 2012 को अपने सशस्त्र माओवादियों के साथ मिलकर सीआईएसएफ जवानों पर फायरिंग कर हथियार लूटने की घटना में शामिल था। इस घटना में 6 सीआईएसएफ जवान एवं एक सिविलियन ड्राइवर शहीद हुए थे इसके अलावा सुरक्षा बलों से हथियार एवं ईव्हीएम लूटने की नीयत से बम विस्फोट कर फायरिंग करने, 18 ट्रकों को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने एवं बचाव में पहुंची पुलिस पार्टी पर जान से मारने एवं हथियान लूटने, ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने समेत अनेक घटनाओं में शामिल था। गिरफ्तार माओवादी सुखराम मंडावी के ऊपर छग शासन की इनाम पॉलिसी के तहत एक लाख रूपए का इनाम घोषित है।

 

Share On WhatsApp