ब्रेकिंग न्यूज़

10-Apr-2021 2:43:38 pm
Posted Date

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से हुई बकरी चरवाहा की मौत,अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

०-सडक़ हादसे में बाईक सवार की इलाज के दौरान मौत
रायपुर, 10 अप्रैल । सडक़ हादसे में तिल्दा नेवरा क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर दो लोगों की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने घटना की सूचना पर मामले में मर्ग कामय कर जांच में ुजुटी थी। जांच के बाद अज्ञात कार चालक एवं बाईक सवार के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज की है। 
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 ग्राम साकरा ठेठवारपारा थाना तिल्दा नेवरा निवासी मंगला यादव 60 वर्ष पिता गोडुल यादव 23 दिसंबर 2020 को अपनी बकरियां चराकर वापस लेकर सडक़ पार कर रहा था तभी सांकरा पुलिया रायपुर बिलासपुर मार्ग के पास अज्ञात कार चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके उसके सिर में गंभीर चोट  लगने की वजह से इलाज के लिये उसे डीकेएस अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी तरह 26 जुन 2020  को तेज रफ्तार टीव्हीएस स्कूटी से जाते समय सांकरा मार्ग नेवरा के पास देवरानी-जेठानी महामाया मंदिर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर गिरने से बसन्त साहू 23 वर्ष पिता रामजी साहू निवासी निवासी वार्ड क्रमांक 10 ग्राम निनवा धरसींवा रायपुर गंभीर रुप से घायल हो जाने पर इलाज के लिये डीडीनगर स्थित ओम हास्पिटल में भर्ती किया गया था जहां सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी थी। जांच के बाद मृतक के परिजनों एवं घटना स्थल का अवलोकन करने पर मृतक द्वारा लापरवाही गाड़ी चलाने की वजह से एक्सीडेन्ट होना जांच में सामने आया है।

Share On WhatsApp