Posted Date
भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ गुरुवार को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल हो गए हैं और इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले वह पांचवें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. भारतीय की अंडर 19 टीम और भारत ए के कोच द्रविड़ को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरुवअनंतपुरम में खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शुरू होने के कुछ समय उन्हें इस क्लब में अधिकारिक रूप से शामिल किया गया. बीसीसीआई ने सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जहां एक और भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर द्रविड को कैप दे रहे हैं.
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में डबलिन में हुए एक समारोह में आईसीसी ने राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोटिंग और इंग्लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर चार्ली टेलर को इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किए गए उनकी उपलब्धियों के लिए आईसीसी हॉल ऑफ फेम देने की घोषणा की थी. द्रविड़ इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनके पहले पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर और कपिल देव 2009 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए थे, जबकि अनिल कुंबले को 2015 में इस क्लब में शामिल किया गया था.
Share On WhatsApp