खेल-खिलाड़ी

30-Oct-2018 9:08:01 am
Posted Date

IND vs WI : इस अंदाज में विराट कोहली ने की अंबाती रायुडू की तारीफ

 वेस्‍टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) सोमवार को यहां खेले गए चौथे वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और अंबाती रायुडू  (Ambati Rayudu) ने शतक जमाए. इन दोनों बल्‍लेबाजों के शतक की बदौलत विराट ब्रिगेड ने मैच को 224 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. वैसे, रोहित शर्मा की 162 रन की चमकीली पारी के आगे अंबाती रायुडू का शतक लोगों के बीच उतना चर्चा में नहीं आ पाया जितना कि यह हकदार था. रायुडु ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए यह पारी खेली. मैच के बाद कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रायुडू की  जमकर प्रशंसा करते हुए उन्‍हें ‘बुद्धिमान बल्लेबाज’ करार दिया.कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘रायुडु ने मौके का पूरा फायदा उठाया. हमें 2019 वर्ल्‍डकप तक उसका समर्थन करने की जरूरत है. वह खेल को अच्छी तरह से समझता है, इसलिए हमें खुशी है कि कोई बुद्धिमान बल्लेबाज नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा है.’ पुणे में हार के बाद भारत ने निर्मम रवैया अपनाया और हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करके पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई. कोहली ने कहा, ‘हां, हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें वापसी करने के लिए जाना जाता है और यह एक और उदाहरण है. खलील (अहमद) ने सही क्षेत्रों में गेंद पिच कराई जिससे गेंद ने अपना कमाल दिखाया. उसने दोनों तरफ गेंद स्विंग कराई’ खलील ने मैच में अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित करते हुए 13 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव ने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को 36.2 ओवर में 153 रन पर समेट दिया.अपनी 162 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच बने रोहित ने कहा, ‘शुरू से ही हमने अच्छा प्रदर्शन किया. शुरू में दो विकेट गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और उस भागीदारी (रोहित और रायुडु के बीच) ने मैच का नक्शा बदल दिया. ‘उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब आप जम जाते हो तो फिर आप उसका फायदा उठाना चाहते हो तथा मैंने और रायुडु ने यही किया. हम लंबी भागीदारी निभाना चाहते थे. ‘रोहित ने फील्डिंग में भी अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए तीन कैच भी लिए. उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से स्लिप में कैच लेने का अभ्यास कर रहा हूं. मैं यहां विराट की हंसी सुन सकता हूं. ‘रोहित ने कहा, ‘विशेषकर जब आप कुलदीप के सामने स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे होते हो तो उसकी गेंदों को समझना आसान नहीं होता है. जब आप नेट्स पर उसका सामना करते हो तो उससे यह समझना आसान हो जाता है कि वह कब गुगली करने वाला है और मैं उसके लिए तैयार हो जाता हूं.

Share On WhatsApp