नई दिल्ली/टीम डिजिटल।अंडर-19 विश्वकप में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने अब देवधर ट्रॉफी में शानदार शतक लगाकर भारत की राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए दावेदारी पेश कर दी है। फिलहाल शुभमन हर जगह रन बना रहे हैं। वह भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल भारतीय टीम में किसी भी प्रारुप के लिए जगह खाली नही दिख रही है। दरअसल शुभमन गिल ने देवधर ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके चलते वह अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में कामबाय हुए हैं। इससे पहले भी शुभमन मे अंडर-19 विश्वकप में शानदार बल्लेबाजी करके चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी केकेआर की तरफ से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी।
शुभमन गिल ने कहा है कि मैं भारतीय टीम में खेलने के लिए तैयार हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में मौका नहीं मिल पाया। इसके अलावा उम्मीद जतायी है कि अगली सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। आगे कहा कि मैं रन बनाकर काफी खुश हूं। जब मैं मैदान पर होता हूं तो सिर्फ और सिर्फ रन बनाने के बारे में सोचता हूं। मैं ये सोचता ही नहीं कि अगर मैं आउट हो गया तो क्या होगा