हीरो के खिताब को अपने पास बरकरार रखने के लिए इंडियन टीम शनिवार को जापान की चुनौती का सामना करने उतरेगी। शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में इंडियन टीम का सामना इस वर्ष एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली जापान की टीम से होगा। जहां एक ओर इंडियन टीम के कोच हरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें अपने खिलाड़ियों से आक्रामक प्रदर्शन की उम्मीद है, वहीं जापान के कोच ने अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
भारत ने अविजित रहते हुए सेमीफाइनल की राह तय की है। पहले मैच में मेजबान टीम ओमान 11-0 से हराने के बाद उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाक को 3-1 से मात दी। जापान वहिंदुस्तान इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगे। इससे पहले, राउंड-रोबिन मैच में मनप्रीत के नेतृत्व में इंडियन टीम ने जापान को 9-0 से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद, मलेशिया के विरूद्ध टीम का मैच गोलरहित ड्रॉ रहा व अंतिम राउंड-रोबिन मैच में दक्षिण कोरिया को हराकर हिंदुस्तान ने सेमीफाइनल में कदम रखा।
भारतीय कोच हरेंद्र ने माना, यह मैच अलग होगा
इस मैच में टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर इंडियन टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “मैं अपने खिलाड़ियों को भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए आक्रामक हॉकी खेलते हुए देखना चाहता हूं। सेमीफाइनल मैच बेहद अलग होगा। ” कोच हरेंद्र का कहना है कि यह मैच राउंड-रोबिन में जापान के विरूद्ध खेले गए मैच से अलग होगा। सेमीफाइनल के आगे उस मैच का कोई महत्व नहीं है।
जापान के कोच को हैं अपनी टीम से यह उम्मीद जापान के कोच सीजफ्राइड एकमान ने कहा, “मैंने हमेशा से बोला है कि 10 मैचों में से इंडियन टीम नौ मैच जीतने की क्षमता रखती है। ” कोच एकमान ने कहा, “मैं आशा करता हूं कि शनिवार को 10 में से वो एक मैच होगा, जिसमें हम हिंदुस्तान को हरा सकेंगे। राउंड-रोबिन में खेला गया मैच व उसमें मिली पराजय अब इतिहास है। मेरे युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ”
कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते कप्तान
इस मैच के बारे में इंडियन टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, “हम जानते हैं कि इस मैच में हम प्रबल दावेदार के रूप में कदम रखेंगे लेकिन इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है, अगर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं। ” कप्तान ने कहा, “हमारी प्रयास मैच में अच्छी आरंभ करने की होगी। ऐसे में अच्छा प्रदर्शन मायने रखता है। अगर हम ऐसा कर पाते हैं, तो हम फाइनल में जगह हासिल कर पाने में पास रहेंगे। ” गत विजेता इंडियन टीम के कप्तान को उम्मीद है कि जापान के विरूद्ध हिंदुस्तान अच्छा प्रदर्शन करेगा।