नई दिल्ली: एशियन गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक अहम फैसला लिया है। नीरज ने गोल्ड मेडल को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया। जकार्ता में जारी खेलों में 20 साल के इस युवा ऐथलीट ने पहली बार भारत को भाला फेंक में एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल दिलाया। हरियाणा के पानीपत में जन्मे नीरज ने 88.06 मीटर दूर भाला फेंक कर भारत के लिए सोना जीता।गोल्ड जीतने के बाद नीरज ने कहा, ‘प्रतियोगिता अच्छी रही। मैंने ट्रेनिंग अच्छी की थी और देश को गोल्ड दिलाने पर ही फोकस था। मैं अपना मेडल अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करता हूं, जो एक महान इंसान थे।’इससे पहले, 1982 के एशियाई खेलों में गुरतेज सिंह ने जैवलिन में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। हरियाणा के पानीपत में जन्मे चोपड़ा 18वें एशियाई खेलों की ओपनिंग सेरिमनी में भारतीय ध्वजवाहक भी रहे थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को गोल्ड जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘जब नीरज फील्ड पर होते हैं, तो उनसे बेस्ट की उम्मीद होती है। इस युवा ऐथलीट ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर देश को और खुश किया है। उन्हें नया नैशनल रेकॉर्ड बनाने के लिए भी बधाई।’हरियाणा के ऐथलीट नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में विश्व रेकॉर्ड बनाया था। तब उन्होंने चैंपियनशिप में 86.48 मीटर की थ्रो कर जूनियर विश्व रेकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।
Share On WhatsApp