नई दिल्ली : 18वें एशियन गेम्स में भारत के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है. हमने मेडल इवेंट के पहले दिन दो और दूसरे दिन तीन मेडल जीते. तीसरे दिन पांच मेडल जीत लाए. भारत के तीनों दिन के मेडल में एक-एक गोल्ड भी शामिल है. तीसरे दिन की तरह चौथे दिन यानी बुधवार को भी भारत के खाते में 5 मेडल आए. इनमें एक गोल्ड शामिल है. यह गोल्ड शूटिंग में राही सरनोबत ने दिलाया. इसके अलावा वुशू में चार ब्रॉन्ज मेडल मिले.
वुशू में भारत को चार ब्रॉन्ज मेडल
भारत के चार खिलाड़ी संतोष कुमार, सूर्य भानु प्रताप, नरेंद्र ग्रेवाल और रोशिबिना देवी वुशू के अलग-अलग इवेंट का सेमीफाइनल हार गए. संतोष को 56 किग्रा वर्ग वियतनाम के ट्रोयोंग गियांग ने 2-0 से हराया. ईरान के एरफान ने सूर्य भानुप्रताप को 2-0 और ईरान के जाफरी ने नरेंद्र ग्रेवाल को 65 किग्रा में 2-0 से हराया. चीन की यिंगयिंग काई ने रोशिबिना देवी को 60 किग्रा वर्ग में 1-0 से मात देकर फाइनल में जाने से रोक दिया. चारों खिलाड़ियों की हार के साथ ही वुशू के सेंडा इवेंट में गोल्ड या सिल्वर जीतने की भारत की उम्मीद भी टूट गई. इन चारों खिलाड़ियों को अब ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा. वुशू में हर इवेंट में चार-चार मेडल मिलते हैं. इनमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं. इन मेडल के साथ ही भारतीय टीम मेडल टैली में सातवें नंबर पर आ गई है. चौथे दिन भारत ने एक गोल्ड समेत पांच मेडल जीते.
टेनिस : पुरुष युगल के सेमीफाइनल में बोपन्ना-शरण
भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने टेनिस की पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही भारतीय जोड़ी ने अपने लिए एक पदक पक्का कर लिया है. बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मैच में एक घंटे और 16 मिनट तक चले मुकाबले में ताइवान की चेनपेंग सी और हुआ सुंग यांग के खिलाफ 6-3, 5-7, 10-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पहले सेट में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे सेट में ताइवान की जोड़ी ने वापसी की. ऐसे में टाई ब्रेकर सेट में भारतीय जोड़ी ने बाजी मरकर अंतिम-4 में कदम रख लिया.