18वें एशियाई खेलों में पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. रविवार को गेम्स के पहले दिन उन्होंने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापाना के ताकातानी दायची को रोमांचक मुकाबले में 3-1 से मात दी. सेमीफाइनल में बजरंग ने मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से हरा फाइनल में प्रवेश किया था. बजरंग ने इंचियोन-2014 में खेले गए एशियाई खेलों में रजत पदक अपने नाम किया था. इस बार वह अपने पदक का रंग बदलने में सफल रहे. इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में भारत ने अपना पहला पदक शूटिंग में हासिल किया. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. फाइनल में भारतीय जोड़ी ने 429.9 का स्कोर बनाया. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीनी ताइपे की जोड़ी ने 494.1 अंक (एशियन गेम्स रिकॉर्ड) हासिल करते हुए जीता. इलिमेनेशन की कगार पर बैठी चीन ने शानदार वापसी करते हुए 492.5 अंक हासिल कर रजत पदक पर कब्जा जमाया.
कुश्ती: बजरंग गोल्ड मेडल के लिए लगाएंगे दांव
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइनल के एक अहम मुकाबले में बजंरग ने मंगोलिया के पहलवान बाटमगनाई बैटचुलुन को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से चित कर फाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही पूनिया ने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. पहले राउंड में दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को हार झेलनी पड़ी थी. वहीं 57 किलोग्राम स्पर्धा में संदीप तोमर को क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी. ईरानी पहलवान ने संदीप को 15-9 से शिकस्त दी. भारत के युवा पहलवान पवन कुमार ने भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें भी ईरान के पहलवान हसन ने एक तरफा मुकाबले में 11-0 से शिकस्त दी. इसके अलावा मौसम खत्री को 97 किलोग्राम स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के मागोमेद इब्रागिमोव ने 8-0 से शिकस्त दी.
Share On WhatsApp