खेल-खिलाड़ी

27-Mar-2019 12:42:57 pm
Posted Date

40 करोड़ की ठगी का शिकार हुए धोनी

0-बकाया वसूलने के लिए पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
नईदिल्ली ,27 मार्च । अम्रपाली समूह की मुश्किलों में अब और इजाफा हो गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और मौजूदा टीम के अनुभवी खिलाड़ी एमएस धौनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हजारों ठगे हुए खरीददारों के बाद आब धोनी ने आम्रपाली ग्रुप से अपनी ब्रैंडिंग और मार्केटिंग के एवज में 40 करोड़ रुपये की बकाया राशि भुगतान करने की बात कही है। धोनी 6 साल तक अम्रपाली समूह के ब्रांड एंबैसडर रहे।
महेंद्र सिंह धौनी ने कंपनी पर 40 करोड़ रुपये का बकाया न चुकाने का आरोप लगाया है। धोनी ने सर्वोच्च न्यायालय से अपने बकाये के एवज में समूह की कुछ जमीन अपने लिए सुरक्षित रखने की अपील की है। बता दें कि साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी अम्रपाली समूह के ब्रांड एंबैसडर बने थे। वह छह साल तक समूह के साथ जुड़े रहें, लेकिन साल 2016 में जब कंपनी पर खरीददारों को ठगने का आरोप लगा, तब उन्होंने अम्रपाली से खुद को अलग कर लिया।
फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अम्रपाली समूह के सीएमडी अमिल शर्मा और दो डायरेक्टरों शिव प्रिय और अजय कुमार पुलिस हिरासत में है। आपको बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय में अम्रपाली समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में सुनवाई चल रही है। अम्रपाली समूह पर हजारों खरीददारों को घर न देने का आरोप लगा है। जिसके बाद यह मामला सर्वोच्च अदालत के पास पहुंचा। जिसके बाद अदालत ने समूह की सभी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश सुनाया है।

Share On WhatsApp