Posted Date
ओइरास,20 मार्च । इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस से खेलने वाले करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगोल की राष्ट्रीय टीम में आठ महीने बाद वापसी हुई है। रोनाल्डो आखिरी बार पिछले साल जून में हुए फीफा विश्व कप में पुर्तगाल के लिए खेले थे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हालांकि, मंगलवार को हुई ट्रेनिंग से पहले हुए संवाददाता सम्मेलन में रोनाल्डो की जगह डिफेंड जोआओ कैनसेलो आए।
कैनसेलो ने कहा, टीम में उनके जैसे एक खिलाड़ी के होने से काम आसान हो जाता है। यह पूछे जाने पर कि रोनाल्डो को राष्ट्रीय टीम में वापस आने में इतना समय क्यों लगा? कैनसेलो ने कहा, क्रिस्टियानो जिस टीम में भी जाते हैं उस टीम की क्षमता बढ़ जाती है।
पुर्तगाल की टीम क्रमश: 22 और 25 मार्च को यूईएफए यूरो कप 2020 क्वालीफायर्स में यूक्रेन और सर्बिया की मेजबानी करेगा। पुर्तगाल यूरो कप कप मौजूदा चैम्पियन है। उसने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण के फाइनल में फ्रांस के खिलाफ अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा किया था।
Share On WhatsApp