Posted Date
निकोलस क्रिस्टोफ ,19 मार्च । हौसले बुलंद हों तो कठिन परिस्थितियों में भी सफलता हासिल होती है। ऐसी ही कहानी है 8 साल के नाइजीरियाई शरणार्थी तानी की, जिसने न्यू यॉर्क स्टेट चेस चैंपियनशिप में ट्रोफी जीती। तानी का यहां तक का सफर बेहद कठिन रहा लेकिन हार नहीं मानने का जज्बा और कड़ी मेहनत के दम पर उसने यह हासिल किया।
न्यू यॉर्क के मैनहेटन में एक शेल्टर होम में रहने वाला 8 साल का बच्चा अपना कुछ सामान हाथों में थामे रूम की तरफ जा रहा था। इस नाइजीरियाई रिफ्यूजी के हाथों में जो सामान था, वह एक बड़ी ट्रोफी थी, जो उसने न्यू यॉर्क स्टेट चैंपियनशिप के अपने वर्ग में जीती। इस दौरान उसने एलीट प्राइवेट स्कूल के बच्चों को मात दी। कमाल की बात यह है कि तानी, जिस नाम से उसे जाना जा रहा है, ने चेस खेलना करीब एक साल पहले सीखा। फिर अपने खेल में तेजी से सुधार किया और आज इस 8 साल के खिलाड़ी के पास 7 ट्रोफी हैं।
Share On WhatsApp