खेल-खिलाड़ी

18-Mar-2019 12:48:45 pm
Posted Date

अबू धाबी में 5 साल तक होगा टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट

अबू धाबी ,18 मार्च । इसी साल से शुरू होने जा रहे टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अगले पांच साल तक यहां जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होगा। अबू धाबी क्रिकेट (एडीसी) ने अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल और टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं के साथ पांच साल के लिए इस करार पर हस्ताक्षर किया है।
इस करार के तहत अब टूर्नामेंट के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, आस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, दक्षिण अफ्रीका के कोलिन इनग्राम, न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची और वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर ने इस साल टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि की है। टी-10 क्रिकेट का आयोजन 2017 में पहली बार किया गया था। 90 मिनट के इस खेल में गेंदें फेंकी जाती है। इसके पहले संस्करण में क्रिस गेल, शोएब मलिक, शेन वॉटसन और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद शामिल थे।

Share On WhatsApp