Posted Date
नई दिल्ली ,17 मार्च । भारतीय एथलीटों ने हांगकांग में चल रही तीसरी युवा एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शनिवार को दूसरे दिन चार और स्वर्ण पदक जीत लिए। विश्वेन्द्र सिंह ने 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा में 44:09.75 का समय लेकर एशियाई यूथ रिकॉर्ड तोडा इस स्पर्धा में परमजीत सिंह बिष्ट 44:21.96 के समय के साथ कांस्य जीता।
उसैद खान ने डेकाथलन स्पर्धा में अपनी कल की बढ़त को बरकरार रखते हुए 6952 अंकों के साथ किसी कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। भारत के अंसार अली ने 5943 अंक जुटाकर कांस्य पदक जीता। थबिता पीएम ने अपने चौथे प्रयास में 5.86 मीटर की छलांग लम्बी कूद स्पर्धा का स्वर्ण जीता।
अम्ब्रिका नरजारी ने 5.73 मीटर की छलांग के साथ कांस्य जीता। 400 मीटर के धावक अब्दुल रज़ाक और अवंतिका संतोष नराले ने 100 मीटर का स्वर्ण जीता। भारत के अब सात स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य सहित 14 पदक हो गए हैं।
Share On WhatsApp