Posted Date
नई दिल्ली ,14 मार्च । आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने महेंद्र सिंह धोनी के आलोचकों से कहा है कि वह धोनी को हल्के में लेने की गलती न करें। क्लार्क का यह बयान भारत को अपने घर में आस्ट्रेलिया के हाथों 2-3 से मिली हार के बाद आया है।
इस सीरीज में आखिर के दो मैचों में धोनी नहीं खेले थे। उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया गया था लेकिन वह संघर्ष करते दिखे। क्लार्क ने सोशल मीडिया पर धोनी की अहमियत को बताते हुए कहा, कभी भी धोनी की महत्ता को हल्के में नहीं लें, उनका अनुभव मध्यक्रम में काफी अहम है।
अपनी विकेटकीपिंग शैली के अलावा धोनी विकेट के पीछे से गेंदबाजों को निर्देश भी देते रहते हैं। चाइनामैन कुलदीप यादव एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें आखिरी दो मैचों में धोनी की कमी खली।
Share On WhatsApp