आइपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले अंबाती रायुडू को बीसीसीआइ ने दलीप ट्रॉफी और चार टीमों के बीच होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत ए की टीम में जगह नहीं दी है। इसकी वजह है रायुडू का यो-यो टेस्ट न देना। पहले रायुडू इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ का भी हिस्सा था, लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल हो जाने के चलते उनकी जगह सुरेश रैना को वनडे टीम में जगह दी गई थी।
रायुडू कब देंगे यो-यो टेस्ट एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रायुडू ने अभी तक दोबारा यो-यो टेस्ट नहीं दिया है और इसी वजह से उनका टीम में चयन नहीं किया गया है। रायुडू ने 15 जून को टेस्ट दिया था, जिसमें वो फेल हो गए थे। हालांकि उसके बाद रायुडू ने टेस्ट देने के लिए 6 हफ्तों का समय था। उन्हें उम्मीद है कि वो टेस्ट को पास करके सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे।
आइपीएल में रंग में दिखे थे रायुडू 32 साल के रायुडू ने इस साल हुए आइपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, जिसकी बदौलत ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम में जगह दी गई थी। रायुडू ने इस साल आइपीएल में 43 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए।
हालांकि इसके बाद से ही रायुडू के ही चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं गई है। उन्हें पहले भारतीय टीम से बाहर किया गया और अब चार टीमों के बीच होने वाले इंडिया ए एवं इंडिया बी, दिलीप ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले 2 चार दिवसीय मैचों में भी उन्हें जगह नहीं दी गई है।
ऐसा रहा है रायुडू का रिकॉर्ड अंबाती रायुडू ने भारत के लिए अभी तक 34 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में रायुडू के बल्ले से 1055 रन निकले हैं और इतने रन बनाने के लिए उन्होंने दो शतक के साथ छह अर्धशतक भी जड़े हैं। वनडे क्रिकेट में रायुडू का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रन है। वहीं टी-20 क्रिकेट की बात की जाए तो रायुडू ने भारत की ओर से छह मुकाबले खेलेते हुए 42 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 20 रन है।
Share On WhatsApp