नई दिल्ली । दीवाली से पहले राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए विभिन्न घोषणाएं कर रही हैं। जैसे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देते हुए बोनस देने के फैसले को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के लिए बोनस प्रदान करने का सहर्ष निर्णय लिया है।
वहीं, हरियाणा सरकार ने 1 जुलाई, 2024 से हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को देय महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को मूल वेतन के 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। आदेश के अनुसार, बढ़े हुए डीए और डीआर का भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन/पारिवारिक पेंशन के साथ किया जाएगा और जुलाई, 2024 से सितंबर, 2024 तक के एरियर का भुगतान दिसंबर, 2024 में किया जाएगा। डीए और डीआर के खाते पर 50 पैसे और उससे अधिक के अंश वाले भुगतान को अगले उच्च रुपये में पूर्णांकित किया जा सकता है और 50 पैसे से कम के अंशों को नजरअंदाज किया जा सकता है।
Share On WhatsApp