Posted Date
सांगली । महाराष्ट्र के सांगली जिले के आटपाडी में एक अजीबोगरीब घटना हुई है। यहां अंबाबाई नाले में 500-500 रुपये के नोट बहते हुए मिले। इस खबर के फैलते ही लोग नोट बटोरने के लिए नाले में कूद पड़े। अनुमान है कि लोगों ने करीब 2 से 2.5 लाख रुपये एकत्र किए हैं।
शनिवार को आटपाडी में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। इसी दौरान कुछ लोगों ने नाले में 500 रुपये के नोट बहते हुए देखे। यह खबर आग की तरह फैल गई और लोग नोट बटोरने के लिए नाले की ओर दौड़ पड़े।
सूचना मिलते ही आटपाडी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को नाले से बाहर निकाला और बाकी बचे हुए नोटों को जब्त कर लिया। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये नोट कहां से आए और नाले में कैसे पहुंचे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के पीछे कई सवाल उठ रहे हैं। जैसे कि, ये नोट कहां से आए? इन्हें नाले में किसने और क्यों डाला? क्या यह कोई जानबूझकर किया गया कृत्य है? पुलिस इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग इस अजीबोगरीब घटना के बारे में तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग मानते हैं कि यह कोई चमत्कार है, तो कुछ लोग इसे किसी साजिश से जोडक़र देख रहे हैं।
Share On WhatsApp