Posted Date
नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच लंबे समय से जारी सीमा विवाद में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई हालिया बातचीत के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग को लेकर एक नई सहमति बनी है।
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीमा पर चल रहे तनाव में कमी आने की उम्मीद है।
मिस्त्री ने कहा, हम चीन के साथ पेट्रोलिंग के मुद्दों पर चर्चा के बाद एक अहम समझौते पर पहुंच गए हैं। इस समझौते के सीमा पर दोनों देशों के बीच जारी स्टैंड ऑफ में कमी आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सप्ताहों से जारी बातचीत के बीच अंतत: हम वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग के लिए एक निश्चित व्यवस्था पर पहुंचे हैं। इस समझौते के जरिए हमें 2020 सीमा पर जारी तनाव को कम करने में मदद मिलेगी।
यह समझौता मुख्य रूप से देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में पेट्रोलिंग को लेकर है। इन क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं।
Share On WhatsApp