हैदराबाद ,01 मार्च । विराट कोहली की टीम इंडिया ट्वंटी-20 सीरीज की हार को पीछे छोड़ते हुए शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में अपनी विश्व कप टीम को अंतिम रूप देने उतरेगी। सीरीज का पहला मैच यहां खेला जाना है। इंग्लैंड की जमीन पर होने वाला विश्व कप अब 90 दिन दूर रह गया है और भारत के पास अपनी विश्व कप टीम को अंतिम रूप देने के लिए यह अंतिम सीरीज है। भारतीय खिलाडिय़ों को इस वनडे सीरीज के बाद आईपीएल में हिस्सा लेना है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के बाद पाकिस्तान के साथ यूएई में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
भारत के पास विश्व कप से पहले जहां पांच वनडे मैच हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व कप से पहले 10 मैच बचे हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के पहले दो वनडे और आखिरी तीन वनडे के लिए टीमें घोषित की हैं जिनमें एक-दो परिवर्तन हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने पिछले महीने वनडे टीम की घोषणा करते हुए कहा था कि विश्व कप टीम लगभग तैयार हो चुकी है और एक-दो स्थानों को भरा जाना बाकी है।
आलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण ट्वंटी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे और वह वनडे सीरीज से भी बाहर हैं। हालांकि पांड्या की टीम में जगह को कोई खतरा नहीं है लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में विजय शंकर के पास एक आलराउंडर के रूप में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। भारत ने अपने पिछले दो विदेशी दौरों में ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज 2-1 से और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज 4-1 से जीती थी। भारत इस लय को इस सीरीज में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगा चाहे वह ट्वंटी-20 सीरीज में 0-2 से क्यों न हार गया हो।