खेल-खिलाड़ी

01-Mar-2019 12:45:27 pm
Posted Date

फुटबाल : कोपा डेल रे के फाइनल में पहुंचा वालेंसिया

वालेंसिया ,01 मार्च । स्ट्राइकर रोड्रिगो मोरेनो के विजयी गोल की मदद से स्पेनिश क्लब वालेंसिया ने रियल बेतिस को 1-0 से हराकर कोपा डेल रे फाइनल में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल में वालेंसिया का सामना चार बार की चैम्पियन बार्सिलोना से होगा। फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। वालेंसिया और रियल बेतिस के बीच सेमीफाइनल के पहले चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था और अब उसने गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 1-0 से जीत दर्ज कर कुल 3-2 के स्कोर के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है।
यहां करीब 45200 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे चरण की शुरुआती मिनटों में मेहमान रियल बेतिस की टीम को तीन मौके मिले, लेकिन वह मेजबान टीम के डिफेंस में सेंध नहीं लगा पाए और पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ की शुरुआत से ही वालेंसिया ने अपना आक्रमण तेज कर दिया और इसका फायदा उसे जल्दी ही गोल के रूप में मिला। मुकाबले के 56वें मिनट में गामेरियो की मदद से मोरेनो ने गोल दागकर वालेंसिया को 1-0 की बढ़त दिला दी। रियल बेतिस की टीम ने इसके बाद मैच में बराबरी हासिल करने की भरपूर कोशिश लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। 
वालेंसिया ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। सात बार की चैम्पियन वालेंसिया अब आठवीं बार यह खिताब जीतने के लिए फाइनल खेलेगा। वहीं, बार्सिलोना लगातार पांचवीं बार खिताब अपने नाम करने का प्रयास करेगी। उसने कुल मिलाकर 30 बार यह प्रतियोगिता जीती है। 

Share On WhatsApp