खेल-खिलाड़ी

26-Sep-2024 9:35:38 pm
Posted Date

टेस्ट मैच के 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

नईदिल्ली। टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है, जिसमें किसी भी खिलाड़ी के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल होता है। हालांकि, अब क्रिकेट के इस प्रारूप में भी तेजी से रन बनते हैं।कई ऐसे गेंदबाज भी हैं जो टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाते हैं। इस प्रारूप में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला शीर्ष खिलाड़ी एक गेंदबाज ही है।ऐसे में आइए 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष खिलाडिय़ों पर नजर डालते हैं।
अपनी तेज गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले जसप्रीत बुमराह इस सूची में पहले स्थान पर हैं।उन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में 35 रन जड़ दिए थे।उस ओवर में बुमराह के बल्ले से 2 छक्के निकले थे। इसके अलावा उस ओवर में 5 चौके भी लगे थे। 1 चौका नो बॉल और 1 वाइड गेंद पर आया था।
सूची में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं। उन्होंने साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 ओवर में 28 रन जड़ दिए थे।रॉबिन पीटरसन के खिलाफ लारा ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए थे।उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ साल 2013 में 28 रन बनाए थे। केशव महाराज ने 2019 में जो रूट के 1 ओवर में 28 रन जड़ दिए थे।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने साल 2005 में हरभजन सिंह के 1 ओवर में 27 रन बना दिए थे। इस ओवर में पहले उन्होंने लगातार 4 छक्के लगाए थे।ओवर की अगली 2 गेंदों पर उन्होंने 2 और 1 रन बनाए थे।हैरी ब्रुक ने साल 2022 में जाहिद महमूद के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में 27 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 छक्के और 3 चौके निकले थे।
क्रेग मैकमिलन, लारा, मिचेल जॉनसन, ब्रेडन मैकुलम और हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 1 ओवर में 26 रन बनाए हैं।मैकमिलन ने साल 2000 में यूनुस खान के खिलाफ यह कारनामा किया था। लारा ने दानिश कनेरिया के खिलाफ ये ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।जॉनसन ने पॉल हैरिस के खिलाफ 1 ओवर में 26 रन जड़ दिए थे। मैकुलम ने सुरंगा लकमल और हार्दिक ने मलिंडा पुष्पकुमारा के खिलाफ ये रन बनाए थे।

टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन मारने वाले 10 खिलाड़ी | Batsman with  most runs in an over in Test

 

Share On WhatsApp