Posted Date
नॉटिंघम. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे गुरुवार शाम 5 बजे से खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेती है तो रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएगी. अगर एक भी मैच हारी तो मेजबान इंग्लैंड टीम टॉप पर बनी रहेगी. भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड की स्विंग पिचों पर तैयारी परखने का यह अच्छा मौका है. अगले साल यहां वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. पिछली सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने कई संयोजन प्रयोग किए थे. अब वे मिडिल ऑर्डर में भी प्रयोग करने उतरेंगे. कोहली आमताैर पर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं. लेकिन इस मैच में वे प्रयोग करते हुए चौथे नंबर पर उतर सकते हैं. हो सकता है वे तीसरे स्थान पर केएल राहुल को मौका दें. उन्होंने टी20 सीरीज के पहले मैच में राहुल को तीसरे नंबर पर मौका दिया था और खुद नंबर-4 पर उतरे थे. टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि यह सीरीज उनकी टीम को अगले साल इंग्लैंड में ही होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए अपने आप को परखने का मौका देगी।
Share On WhatsApp