0-शुभमन गिल का भी नहीं खुला खाता
चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत बांग्लादेश के टॉस जीतकर गेंदबजी के फैसले के साथ हुई है. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. इस तरह भारत की शुरुआत वाकई काफी निराशाजनक रही है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से चेन्नई टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, पहली पारी में वह सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. दरअसल, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शुरुआत शानदार गेंदबाजी के साथ की है. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा, जिसका नतीजा रोहित का विकेट रहा.
हसन महमूद की गुड लेंथ गेंद पर रोहित ने हल्के हाथों से बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन बाहरी किनारा दूसरी स्लिप तक चला गया और शांतो ने दोनों हाथों से कैच लपक लिया और रोहित को 6 रन पर वापस लौटना पड़ा.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. हसन महमूद ने लेग-साइड से काफी नीचे की फुल लेंथ बॉल फेंकी, गिल इसे ठीक से पढ़ नहीं पाए और और फ्लिक करने की कोशिश की. लेकिन, गेंद लिटन दास के हाथों में चली गई और गिल को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा.
चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. रोहित शर्मा 6 रन पर आउट हुए, शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौटेय तो वहीं, तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा, जो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह भारत का स्कोर 34/3 हो गया है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.
Share On WhatsApp