खेल-खिलाड़ी

26-Feb-2019 1:04:05 pm
Posted Date

भारतीय महिला टी-20 टीम में कई नए चेहरे, मंधाना करेंगी कप्तानी

मुंबई ,26 फरवरी । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के महिला टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें कई नए चेहरे शमिल किया गया है। अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश का हिस्सा रहीं कोमल जांजड और भारतीय फुलमाली को पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि वेदा कृष्णामूर्ति दो महीने बाद टीम में लौट हीं। 
टी-20 टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर फिट नहीं हैं ऐसे में स्मृति मंधाना को टीम की कमान सौंपी गई है। वनडे में हरमनप्रीत कौर का स्थान लेने वाली हर्लिन देयोल को टी-20 में पहली बार जगह मिली है। डायलान हेमलता, मानसी जोशी और प्रिया पुनिया को टीम से बाहर जाना पड़ा है। यह तीनों मैचों की सीरीज गुवाहाटी में खेली जाएगी। पहला मैच चार मार्च को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा और तीसरा टी-20 सात तथा नौ मार्च को खेला जाएगा। 
टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरुणधती रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हर्लिन देयोल। 

Share On WhatsApp