खेल-खिलाड़ी

30-Aug-2024 8:10:50 am
Posted Date

अवनी लेखरा ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया गोल्ड, मोना ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा

नईदिल्ली। पेरिस पैरालम्पिक 2024 में भारत ने शानदार आगाज किया है. एक ही साथ भारत ने 2 मेडल जीत लिया है. स्टार पैरा शूटर अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. वहीं, मोना अग्रवाल ने इसी इवेंट में देश को दूसरा मेडल दिलाया. भारत की मोना अग्रवाल 10 मीटर महिला एयर पिस्टल सिंगल में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. अवनी की यह जीत ऐतिहासिक भी है क्योंकि उन्होंने नया पैरालंपिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है.  
अवनी लेखरा और दक्षिण कोरिया की युनरी ली के बीच आखिरी शॉट तक बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली. आखिरी शॉट तक भारत का सिल्वर मिलना तय था, लेकिन फिर अपने आखिरी शॉट पर अवनी ने 10.5 का स्कोर किया. वहीं कोरियाई निशानेबाज से आखिरी शॉट पर चूक हो गई, जिनका आखिरी शॉट पर स्कोर केवल 6.8 और वह अंत में 246.8 के स्कोर तक पहुंच पाईं. इस तरह अवनी लेखरा ने गोल्ड जीत लिया. जबकि पिछली बार यानी टोक्यो पैरालंपिक्स की सिल्वर मेडल विजेता यानी चीन की कुइपिंग झांग इस बार आखिरी स्थान पर रहीं.
अवनी लेखरा टोक्यो पैरालंपिक्स में महज 19 साल की उम्र में भाग लिया था. उन्होंने फाइनल में 249.6 का स्कोर कर गोल्ड पर कब्जा जमाया और एक नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया था. अब पेरिस पैरालंपिक्स में अवनी ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करके 249.7 का स्कोर कर दिया है. 
अवनी लेखरा अब लगातार दो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर बन गई हैं. उनसे पहले आज तक भारत का कोई शूटर ये कारनामा नहीं किया था. टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता था. जबकि 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. 

 

Share On WhatsApp