कोलंबो । श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जेफ्री वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है।
हसरंगा ने सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले यह खबर श्रीलंका के लिए एक बड़ा झटका है।
हसरंगा हैमस्ट्रिंग के कारण भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा।
हसरंगा श्रीलंका के लिए स्टार खिलाडिय़ों में से एक हैं। उन्होंने शुक्रवार को पहले मैच में भारत को बराबरी पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। कप्तान असलांका और हसरंगा ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे, जिससे श्रीलंका ने छोटे स्कोर का बचाव किया।
श्रीलंका के लिए भारत के खिलाफ यह सीजन अब तक काफी खराब रहा है। टी20 सीरीज में वह 0-3 से हार गई। हालांकि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार वापसी कर मैच ड्रॉ कराने से लगातार हार झेल रही टीम को आत्मविश्वास जरूर मिला होगा।
श्रीलंका के कई खिलाड़ी चोटिल या बीमार होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हैं।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा चोटिल हो गए थे।
श्रीलंका मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा के रूप में दो नए चेहरों को टीम में जोडऩे के साथ-साथ तीन स्टैंडबाई खिलाडिय़ों की भी घोषणा की थी।
बोर्ड ने कुसल जेनिथ, प्रमोद मदुशन और जेफरी को स्टैंडबाई खिलाडिय़ों के रूप में रखा था। अब जेफरी टीम का हिस्सा बने हैं।
फुल स्ट्रेंथ बैटिंग लाइन-अप के साथ उतरी टीम इंडिया को कमजोर और चोटिल खिलाडिय़ों से परेशान श्रीलंका ने पहले वनडे में कड़ी टक्कर दी है।
वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में 4 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।
Share On WhatsApp