खेल-खिलाड़ी

20-Feb-2019 10:19:54 am
Posted Date

कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन ने पाक खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटाईं

बेंगलुरु ,20 फरवरी । पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से देश में राज्य क्रिकेट संघ अपने-अपने मुख्यालयों से पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटा रही हैं। अब कर्नाटक असोसिएशन ने भी पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटा ली हैं। सोमवार को ही धर्मशाला स्टेडियम से पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटा ली गई थीं।
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन ने सैन्य बलों को समर्थन देने और पुलवामा में हुए हमले के विरोध में अपनी भावनाएं प्रकट करने के लिए यह फैसला किया है। हमने सभी पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटा दी हैं, इनमें इमरान खान की भी तस्वीर शामिल है।
इससे पहले मोहाली स्टेडियम से भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटा दी गईं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने भी मंगलवार को अपने मुख्यालय में से 13 पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटा ली हैं। एचपीसीए से पहले क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, पंजाब क्रिकेट संघ और राजस्थान क्रिकेट संघ ने भी अपने-अपने कार्यालयों से पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरों को हटा लिया था।
पुलवामा हमले की पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी जमकर निंदा की है। दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने तो विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने की भी बात की। वीरेंदर सहवाग ने अपने स्कूल में पुलवामा के शहीदों के बच्चों को पढ़ाने की घोषणा की है।

Share On WhatsApp