खेल-खिलाड़ी

20-Feb-2019 10:19:02 am
Posted Date

यह आर-पार की लड़ाई का वक्त है: युजवेंद्र चहल

नई दिल्ली ,20 फरवरी । टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई की बात कही। उन्होंने कहा कि क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद में हर कुछ दिनों में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। अब आरपार की लड़ाई का वक्त है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच खेलने के सवाल पर चहल ने कहा कि इसका फैसला तो सरकार और बीसीसीआई ही कर सकती है।
पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों की मदद के लिए पूरा देश एकजुट है। ऐसे मौके पर चहल ने कहा, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना है या नहीं, इसका फैसला हम नहीं कर सकते। कोई एक या दो खिलाड़ी इसका फैसला नहीं कर सकते। यह सरकार और बीसीसीआई को ही तय करना है। जहां तक आतंक को बढ़ावा देनेवालों की बात है तो अब वक्त आ गया है कि आतंक के आकाओं के खिलाफ बेहद सख्त कदम उठाया जाए।
28 साल के इस लेग स्पिनर ने कहा कि अब भारत के संयम की बहुत परीक्षा हो चुकी है और एक बार सब मामला तय हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा, यह एक बार में अब तय हो जाना चाहिए और हमेशा के लिए होना चाहिए। हम अब और अधिक बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। हर तीन महीने पर हम सुनते हैं कि सीमा पार से होनेवाले आतंकवादी हमलों में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं।
पुलवामा शहीदों के लिए पूरा देश एकजुट है और एक स्वर में पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती दिखाने की बात कर रहा है। चहल ने भी ऐसे ही विचार जाहिर करते हुए कहा, अब वक्त आ गया है कि इस मामले को आमने-सामने रखकर सुलझाना चाहिए। अगर इसका मतलब आर-पार की लड़ाई है तो यही सही। फिलहाल चहल और कुलदीप की स्पिन जोड़ी को वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है।

Share On WhatsApp