खेल-खिलाड़ी

19-Feb-2019 1:44:18 pm
Posted Date

न्यू जीलैंड में क्लब क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर को बुरी तरह पीटा

नई दिल्ली ,19 फरवरी । खिलाडिय़ों के बीच किसी क्रिकेट मैच में बहस होना या स्लेजिंग तो आम बात है लेकिन न्यू जीलैंड में मैच के दौरान अंपायर के साथ ही अभद्र व्यवहार किया गया। एक क्लब मैच के दौरान रविवार को यह घटना हुई जिसमें अंपायर के साथ ही दुर्व्यहार किया गया। होरोवहेनुआ कपिती के क्लब पारापारौमु और वेरारोआ के बीच मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले पर विरोध जताया तो उनके साथ ही मारपीट की गई।
स्टफ डॉट एनजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पारापारौमु के खिलाड़ी को ही मैच में अंपायर बनाया गया था और उनके फैसले पर विरोध जताते हुए वेरारोआ के खिलाड़ी ने मारपीट शुरू कर दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, यदि यह सब किसी सडक़ पर होता तो उसे शारीरिक तौर पर बड़ा नुकसान कहा जाता, तो यह मैदान पर होना सही कैसे हो सकता है।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, मैं जानता हूं किसने यह सब किया, वहां मौजूद सभी लोग जानते हैं। यह बेहद खराब है। उन्होंने बताया कि उस खिलाड़ी ने अंपायर को जब तीसरी मार किक किया, तो टीम के दूसरे साथियों ने उन्हें पीछे खींचा। 
न्यू जीलैंड क्रिकेट के पब्लिक अफेयर्स मैनेजर रिचर्ड बुक ने कहा, हम इस मामले की विस्तृत जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, न्यू जीलैंड क्रिकेट क्रिकेट में किसी भी तरह के शारीरिक नुकसान को स्वीकार नहीं करता। मामले की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की लेकिन अंपायर की ओर से किसी भी तरह का केस फिलहाल नहीं किया गया है।

Share On WhatsApp