खेल-खिलाड़ी

19-Feb-2019 1:43:15 pm
Posted Date

श्रीनगर में आईलीग मैच बरकरार रखने के एआईएफएफ के फैसले के खिलाफ मिनर्वा पंजाब अदालत पहुंचा

नई दिल्ली ,19 फरवरी । मिनर्वा पंजाब एफसी ने पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर श्रीनगर से आई लीग फुटबॉल मैच अन्यत्र स्थानांतरित नहीं करने के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। मिनर्वा पंजाब ने कहा कि सुरक्षा आश्वासन नहीं मिलने के कारण वे श्रीनगर खेलने नहीं गए, हालांकि मेजबान टीम मैदान पर उतरी थी। एआईएफएफ ने अभी तक मैच को जब्त नहीं बताया है। फीफा के दिशा निर्देशों के अनुसार मैच जब्त होने पर मैदान पर आने वाली टीम को पूरे अंक दिए जाएंगे।
मजबूर करने का आरोप 
मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रंजीत बजाज ने कहा,‘हमने दिल्ली हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर दी है ताकि हमें ऐसे समय में श्रीनगर में खेलने को मजबूर नहीं किया जाए।’ उन्होंने कहा,‘सोमवार को भी 12 घंटे चली मुठभेड़ में चार सैनिक शहीद हो गए। इसके बाद भी वे कह रहे हैं कि हम वहां जाकर फुटबॉल खेलें।’ आईलीग के सीईओ सुनंदो धर ने एक बयान में कहा, ‘श्रीनगर में स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने मैच कराने के लिए मंजूरी दे दी है। एआईएफएफ ने आश्वासन दिया है कि खिलाडिय़ों और अधिकारियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।’ 
ईस्ट बंगाल को इंतजार 
ईस्ट बंगाल ने कहा कि रियाल कश्मीर फुटबॉल क्लब के खिलाफ श्रीनगर में आई लीग के आगामी मुकाबले के लिए उन्हें एआईएफएफ के जवाब का इंतजार है। ईस्ट बंगाल को 10 फरवरी को रियाल कश्मीर एफसी से खेलना था लेकिन भारी बर्फबारी के कारण मुकाबला 28 फरवरी तक स्थगित कर दिया गया। ईस्ट बंगाल ने स्थान में परिवर्तन के लिए एआईएफएफ को पत्र लिखा है।

Share On WhatsApp