खेल-खिलाड़ी

04-Jun-2024 12:28:29 pm
Posted Date

फजलहक फारूकी ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, चटकाए 5 विकेट

0-टी-20 विश्व कप 2024
नईदिल्ली। टी-20 विश्व कप 2024 के 5वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने युगांडा क्रिकेट टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर और विश्व कप में पहला 5 विकेट हॉल है।उनकी गेंदबाजी के कारण ही युगांडा की टीम 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताश के पत्तों की तरह केवल 58 रनों पर बिखर गई।आइए फारूकी की गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
फारूकी ने 184 रन का लक्ष्य लेकर उतरी युगांडा टीम को 4 रन के कुल स्कोर पर रोनक पटेल (4) के रूप में पहला झटका देते हुए अपने विकेटों का खाता खोला।इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और रोजर मुकासा (0), रियाजत अली शाह (11), रोबिन्सन ओबुया (14) और ब्रायन मसाबा (0) को भी अपना शिकार बनाया।उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में केवल 9 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए।
फारूकी का यह प्रदर्शन टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।उन्होंने इस मामले में मुजीब उर रहमान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2021 संस्करण में स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।इसी तरह यह फारूकी का यह प्रदर्शन टी-20 विश्व कप इतिहास का चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस मामले में मेंडिस पहले, रंगना हेराथ (5/3) दूसरे और उमर गुल (5/6) तीसरे नंबर पर हैं।
फारूकी का यह प्रदर्शन टी-20 विश्व कप इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।इस मामले में श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस पहले पायदान पर है, जिन्होंने साल 2012 के संस्करण में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 2 मेडन के साथ 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।इस मामले में बांग्लादेश के महमदुल्लाह तीसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने 2014 संस्करण में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 8 रन देकर 1 विकट लिया था।
फारूकी ने साल 2021 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।वह अब तक 35 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 20.33 की औसत और 18.48 की इकॉनमी से 42 विकेट अपने नाम किए हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। यह उनका पहला ही 5 विकेट हॉल भी रहा है। इसी तरह वह अपने करियर में 9 पारियों में 6 रन भी बना चुके हैं।

Share On WhatsApp