नईदिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 22 मई को एलिमिनेटर मैच में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है. उस मैच को जीतने वाली टीम आगे बढ़ेगी और हारने वाली टीम के लिए ये सीजन यहीं खत्म हो जाएगा. लेकिन, इस नॉकआउट मैच से पहले विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं, जो इस वक्त आरसीबी की चिंता बढ़ा रहे हैं. बता दें, विराट ने आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए खेले गए 14 लीग मैचों में 144.60 की स्ट्राइक रेट और 64 के औसत से 708 रन बनाए हैं.
इस बात में कोई शक नहीं है कि जब तक विराट कोहली मैदान पर रहते हैं, तब तक चाहें टीम कितनी भी बुरी स्थिति में क्यों ना हो, उसके जीतने के पूरे चांसेस रहते हैं. अब प्लेऑफ में भी आरसीबी को अपने पूर्व कप्तान किंग कोहली से यही उम्मीद होगी. लेकिन, यदि आप कोहली के प्लेऑफ रिकॉर्ड्स पर नजर डालें, तो वह कुछ खास नहीं हैं.
रन मशीन विराट ने अब तक आईपीएल में कुल 14 प्लेऑफ मैचों में हिस्सा लिया है. इन 14 मैचों के दौरान उन्होंने 25.66 के औसत और 120.31 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली का हाइएस्ट स्कोर 70 रनों का है. किंग कोहली के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं.
विराट कोहली का अब तक का आईपीएल करियर शानदार रहा है. वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और भी अनगिनत रिकॉर्ड्स उनके नाम पर दर्ज हैं. कोहली ने अब तक 251 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 131.95 की स्ट्राइक रेट और 38.69 के औसत से 7971 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं.
Share On WhatsApp