खेल-खिलाड़ी

05-May-2024 10:54:56 pm
Posted Date

बजरंग पूनिया की पेरिस ओलंपिक जाने की उम्मीदों को झटका, एनएडीए ने किया सस्पेंड- ये है वजह

नई दिल्ली / बजरंग पूनिया की पेरिस ओलंपिक जाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी ने ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, बजरंग पूनिया ने 10 मार्च को सोनीपत में हुए सेलेक्शन ट्रायल में डोप टेस्ट नहीं दिया था, जिसके बाद राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी (हृ्रष्ठ्र) ने बजरंग पूनिया को सस्पेंड कर दिया है।
नाडा के इस फैसले से बजरंग पूनिया के पेरिस ओलंपिक जाने की उम्मीदों के झटका लग सकता है। नाडा ने लिखा, ‘हृ्रष्ठक्र 2021 के आर्टिकल 7.4 के मुताबिक आपको (बजरंग पूनिया) तत्ककालीन प्रभाव से प्रोवेशनली सस्पेंड किया जाता है। जब तक इस मामले की सुनवाई और फैसला नहीं होता है तब तक आप किसी भी प्रतियोगिता या गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। अगर बजरंग पर यह आरोप कायम रहते हैं तो वह ओलंपिक के लिए होने वाले सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ट्रायल्स जीतने वाला खिलाड़ी ही पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेगा।

 

Share On WhatsApp