खेल-खिलाड़ी

15-Feb-2019 11:22:44 am
Posted Date

सीनियर नैशनल्स: सिंधु की आसान जीत, वैष्णवी और अश्मिता पहली बार अंतिम-4 में

गुवाहाटी ,15 फरवरी । ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने सीधे गेमों में जीत दर्ज कर गुरुवार को यहां 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि नागपुर की वैष्णवी भाले और असम की अश्मिता चालिहा भी पहली बार अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहीं। कोर्ट की असमान सतह के कारण 3 प्री च्ॉर्टर फाइनल स्थगित होने के बाद सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रिया मुखर्जी को 28 मिनट में 21-16, 21-7 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पूर्व चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु ने इससे पहले सुबह साउथ एशियाई अंडर-21 चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट नागपुर की मालविका बंसोड़ को 21-11, 21-13 से हराया था। वैष्णवी को तीसरी वरीय श्रेयांशी परदेसी को 19-21, 22-20, 21-11 से हराने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। दर्शकों की हौसलाअफजाई के बीच स्थानीय खिलाड़ी अश्मिता ने दो कड़े मुकाबले जीतकर अंतिम-4 में प्रवेश किया जहां उनका सामना सिंधु से होगा। अश्मिता ने च्ॉर्टर फाइनल में आकर्षी कश्यप को 16-21, 21-17, 21-19 से हराया।
पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और कौशल धर्मवीर ने सीधे गेमों में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लक्ष्य ने आर्यमान टंडन को 21-14, 21-10 से हराया जबकि कौशल ने हर्षील दानी को 21-11, 21-19 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले सुबह पुरुष वर्ग में समीर वर्मा को आर्यमान के खिलाफ एड़ी की चोट के कारण मैच के बीच से हटना पड़ा। तब मैच का स्कोर 21-16, 1-8 था। 
वर्मा के बाद साइना नेहवाल ने कोर्ट पर कदम रखा। उनका मुकाबला प्री च्ॉर्टर फाइनल में श्रुति मंदाना से था लेकिन उन्होंने कोर्ट का निरीक्षण करने के बाद तुरंत ही स्पष्ट कर दिया कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप करीब है और वह इस असमान सतह वाले कोर्ट पर खेलकर जोखिम नहीं उठाना चाहती हैं।
भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव (प्रतियोगिता) ओमार राशिद ने इसके बाद साइना, पारुपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत से जुड़े तीन मैचों को स्थगित कर दिया। आयोजकों ने इसके बाद साइना और कश्यप के प्री च्ॉर्टर फाइनल मैचों के लिए टीआरपी इंडोर स्टेडियम में सीमेंट के फर्श पर लकड़ी का नया कोर्ट तैयार किया जबकि दूसरे वरीय प्रणीत ने असम बैडमिंटन अकैडमी के कोर्ट पर खेलने का फैसला किया। 
पुरुष युगल में अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रोहन कपूर और सौरभ शर्मा को 21-11, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रणव जेरी चोपड़ा और चिराग शेट्टी ने रूपेश कुमार और वी दीजू की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-8, 18-21, 22-20 से पराजित किया। अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला तथा कृष्णा प्रसाद और ध्रुव कपिला की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गई।

Share On WhatsApp